PM Kisan Samman Nidhi Yojana In Gujarat Now You Can Apply Online Digital Gujarat Yojana Of PM Kisan Samman Nidhi Yojana And Get Rs 6000 Par Year.
Get RS 6000 On Digital Gujarat By PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2019
PM Kisan Samman Nidhi Scheme: Poor and marginalized farmers of the country are set to get Rs 6000 under the PM Kisan scheme of the Narendra Modi government.
Kisan Samman Nidhi Yojana 2019 – जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं | भारत की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है | लेकिन पिछले कुछ समय से देश के किसान आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं | जब देश का अर्थव्यवस्था का आधार ही कमजोर होगा | तो देश कैसे प्रगति कर सकता है | सरकार ने इस बात को अच्छी तरह से समझा और देश के किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया | केंद्र सरकार के साथ साथ प्रदेश सरकार भी देश के किसानों के लिए समय-समय पर कई कल्याणकारी योजनाओं का गठन करती रहती हैं | इसी कड़ी में हाल में ही केंद्र की मोदी सरकार ने देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 का गठन किया है.
PM Kisan Samman Nidhi Scheme: Poor and marginalised farmers of the country are set to get Rs 6000 under the PM Kisan scheme of the Narendra Modi government. For this, the government has launched an official website at www.pmkisan.nic.in. The Rs 6000 help will be provided in three instalments of Rs 2000 each in the bank accounts of the eligible farmers.
PM Kisan Objective
The scheme aims to augment the income of the Small and Marginal Farmers (SMFs). It will supplement the financial needs of the SMFs in procuring various inputs to ensure proper crop health and appropriate yields, commensurate with the anticipated farm income at the end of each crop cycle. The scheme will also help protect farmers from falling in the clutches of moneylenders for meeting such expenses and ensure their continuance in the farming activities.
Gov.Recruitment 2019
PM Kisan: Who will benefit?
The SMFs landholder farmer family is defined as “a family comprising of husband, wife and minor children who collectively own cultivable land up to 2 hectares as per land records of the concerned State/UT”.
PM Kisan: Official website
Check details about the scheme on the official website “www.pmkisan.nic.in“. The last date of putting names of the farmers on the official portal is 25 February while the process of transferring the money starts from 28 February.
PM Kisan: Who are eligible?
Farmer families holding to constitutional posts, former and present MPs or MLAs, income tax payers, serving or retired government employees and those with a monthly pension of Rs10,000 or more will not be eligible for direct income support of Rs 6,000 per year under PM-KISAN scheme. As per the Operational Guidelines of the scheme, professionals such as doctors, engineers, lawyers, chartered accountants, and architects registered with professional bodies have been excluded from the scheme. Former and present Mayors of municipal corporations, former and present chairpersons of district panchayats are also not eligible.
Among government employees, multi-tasking staff/Class IV/Group D employees can avail of the benefits.
Digital Gujarat PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Form 2019 : सरकार बनाते ही मोदी सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का दायरा बढ़ा दिया है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में इसके विस्तार का वादा किया था। इस स्कीम के तहत खेती-किसानी के लिए सालाना 6000 रुपए तीन किस्तों में मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (pradhan mantri kisan samman nidhi scheme) अब देश के सभी 14.5 करोड़ किसान परिवारों के लिए लागू हो गई है। 24 फरवरी 2019 को जब प्रधानमंत्री ने इसकी शुरुआत की थी तब सिर्फ यह सिर्फ 12 करोड़ किसानों के लिए ही थी, क्योंकि इस पर 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ तक जमीन होने की शर्त थी, लेकिन अब इस शर्त को मोदी सरकार ने हटा दिया है और अब सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। फिर भी कुछ शर्तें लागू रहेंगी, ताकि इसका लाभ असली किसानों तक ही पहुंचे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है और आप इसका कैसे लाभ उठा सकते हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
तीन किस्तों में हर साल किसानों को मिलेंगे 6000 रुपए
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान पीएम मोदी सरकार क#2375; अंतरिम बजट के दौरान किया गया था। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के छोटे किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में हर साल 6000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। यह योजना 1 दिसंबर 2018 से पूरे देश में लागू हो चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहले कमजोर किसान परिवार, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है तो उन्हें 6000 रुपए प्रति वर्ष दर से सहायता दिए जाने का फैसला लिया था लेकिन अब इसमें सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। सरकार सीधे किसनों के बैंक खाते में पैसे डालेगी। इस योजना की पहली किस्त 2.25 करोड़ किसानों को मिल भी चुकी है। तीन किस्तों में किसानों को हर साल 6000 रुपए दिए जाएंगे। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 75,000 करोड़ रुपए आवंटित किए थे।
स्टेप बाई स्टेप जाने कैसे लें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
- किसानों को इसका लाभ पाने के लिए सबसे पहले कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, प्रशासन उसका वेरीफिकेशन करेगा। रेवेन्यू रिकॉर्ड, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार नंबर देना होगा। कोई कन्फ्यूजन है तो अपने लेखपाल से संपर्क कर सकते हैं। लेखपाल ही यह वेरीफाई करता है कि आप किसान हैं।
- अगर लेखपाल और कृषि अधिकारी किसी असली किसान को इसका लाभ देने में आनाकानी कर रहे हैं तो सोमवार से शुक्रवार तक पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल Email (pmkisan-ict@gov.in) पर संपर्क कर सकते हैं। वहां से भी न बात बने तो इस सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन करें।
- आॉनलाइन आवेदन करते समय किसान को अपना आधार कार्ड नंबर, मतदाता पहचान पत्र और बैंक से संबंधित यानी कि बैंक खाता संख्या पास होना जरूरी है।
- इसके अलावा अगर किसान एससी/एसटी वर्ग से है तो उसके लिए उसे सर्टिफिकेट देना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी जानकारी देने होगी जैसे कि पिता का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, खेती की जानकारी जैसे- खेत का आकार, कितनी जमीन है आदि।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए किसानों को ग्राम पंचायत या फिर पास के सीएससी सेंटर जाना होगा। वहां पर जाने के बाग आपको फार्म दिए जाएंगे, जिन्हें आपको भरना होगा।
कैसे पता चलेगा कि आपका नाम रजिस्टर हो चुका हैं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फार्म भरने के बाद जो भी लाभकारी किसान हैं, उनके नामों की लिस्ट पंचायत पर लगाई जाएगी। इसके अलावा जिन किसानों को उसका लाभ मिलना है उनके मोबाइल पर भी एसएसएस भेजा जाएगा।
कौन नहीं ले सकते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर) एवं 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा अन्य पेशेवर जैसे डॉक्टर, वकील आदि अगर खेती करते हैं तो वे भी लाभ के लिए योग्य नहीं हैं। इसके साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष में जिन्होंने इनकम टैक्स दिया है वे भी इसका लाभ नहीं उठ सकते हैं। वहीं जो सांसद, विधायक, मंत्री या फिर मेयर खेती करते हैं उनको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
मोदी 2.0 कैबिनेट की पहली ही बैठक में हुआ बड़ा फैसला
31 मई को मोदी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कृषि क्षेत्र पर प्रधानमंत्री का बहुत ध्यान है। किसानों की आय दोगुनी करने की कोशिश जारी है। अब तक 3 करोड़ किसानों तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम पहुंच चुकी है। दरअसल, साल 2014 में पहली बार सरकार बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के मसलों को सबसे ऊपर रखा था। जब कांग्रेस हर जगह कृषि कर्जमाफी का वादा कर रही थी तो मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने की योजनाओं पर काम कर रही थी, ताकि वे ऐसे बन जाएं कि उन्हें कर्जमाफी की जरूरत न पड़े। साथ ही किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6000 रुपए नगद देने की योजना शुरू की और उसे बहुत तेजी से लागू करवा दिया।
विशेष
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आप उसकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें pmkisan.gov.in
Gov.Recruitment 2019
PM Kisan Full Info: Click Here