Search This Website

Saturday, June 8, 2019

Logo Banane Ka Software या App हिंदी में जाने

Logo Banane Ka Software या App हिंदी में जाने

logo banane ka software
आज हर कोई logo बनाना चाहता है और जो लोग नही जानते है तो वो ये बात जरुर सोचेंगे की आखिर logo बनाने के लिए इतने लोग क्यों परेशान है तो इसका simple जबाब है , पहले के लोग जिनके पास अपना बिज़नस होता था जिनके पास कंपनी होती थी वही अपने brand की logo बनाते थे लेकिन जब से इन्टरनेट का जमाना आया है तो बिज़नस या brand का profile पेज जैसे की facebook पेज twitter profile पिक्चर या जिनके पास ब्लॉग या वेबसाइट है उनके ब्लॉग का logo etc. मतलब की अब बहुत लोग logo बनाना चाहते होंगे लेकिन उनको ये नही मालूम होगा की Logo Banane Ka Software का name क्या है या logo बनाने वाला apps का नाम क्या है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए फिर आपको जानकारी मिलेगी |
logo banane ka software

Logo Banane Ka Software

एक बात आपको सबसे पहले बता दूँ की आपको अगर डिजाइनिंग के फील्ड में थोड़ी भी जानकारी नही है तो आपके लिए एक ही सलाह है की अभी इन्टरनेट पर बहुत सारे logo बनाने वाली वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से logo design कर सकते है और आपको कोई दिक्कत भी नही और अगर बाद में आपको उसी logo का commercial use करना होगा तो paid subscription लेकर use कर सकते है |

अब आप सोचेंगे की ऐसा मैंने क्यों कहा है तो उसका reason ये है की , logo डिजाइनिंग करना एक graphics designer का काम है और अभी आप 5 minute में या 1 घंटा में logo बनाना चाहेंगे तो किसी software से बनाना इतना आसान नही होगा इसके लिए आपको designing का concept और साथ ही साथ software के टूल्स का इस्तेमाल करना जरुर आना चाहिए |

Logo Banane Ka Tarika

लोगो बनाने का अगर आप तरीका खोज रहे है तो सबसे आसान है की वेबसाइट का इस्तेमाल करना लेकिन अगर आप designing सीखना चाहता है ये आप professional logo designer बनना चाहते है तो इसके लिए मै आपको software का नाम बता देता हु जिसको सीखने के बाद जिस type का design आपके मन में आएगा वैसा ही design आसानी से बना लेंगे |

Inkscape | Best Logo Maker Software

logo banane ka software
Company branding logo designs vector collection
Inkscape एक open source free software है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी type का logo create कर सकते है चूँकि logo बनाते time vector graphics का ज्यादा value रहता है ऐसे में जब आप best vector designing software का नाम खोजेंगे तो आप corel draw का नाम सुनेंगे जबकि ये software paid software है और corel draw के लिए पैसा देना पड़ता है जबकि अगर आप Inkscape का इस्तेमाल करेंगे तो same to same वैसा ही design free में आप बना सकते है |

Photoshop | Photo Editing Software

logo banane ka software
कुछ लोग एकदम simple logo design करना चाहते है जिसमे को ज्यादा layer या एक्स्ट्रा work नही करना पड़े तो ऐसे में आप Photoshop software का भी इस्तेमाल कर सकते है क्योकि बहुत सारे ऐसे लोग है जो सिर्फ photoshop का इस्तेमाल करके भी बढ़िया logo create कर लेते है तो ऐसे में आप भी कर सकते है |
दोस्तों अगर आप किसी brand के लिए काम कर रहे होंगे या आपका खुद का कोई brand होगा जिसके लिए logo बनाना चाहते है तो ऐसे में आप तो जानते है की किसी design करने वाली कंपनी बहुत पैसा लेती है किसी भी type के Logo बनाने के लिए ऐसे में आप सोचते होंगे की
  • Logo Kaise Banaye
  • Logo Kaise Design kare
  • Logo Kaise Create Kare
  • Logo banane ke liye kaun sa software istemal hota hai
  • Logo Kis Software se banaye etc.
अगर आपके दिमाग में भी इसी तरह के सवाल आते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा तो आप समझ जायेंगे की Logo Kaise Banate Hai. क्योकि किसी भी तरह के Logo को बनाने के लिए आपको ये जानकारी जरुर होनी चाहिए की आप किस software के मदद से किसी भी तरह के बहतरीन से बेहतरीन Logo बना सकते है |

Logo Kaise Banaye ?

दोस्तों, आप ये बताईये की logo बनाने के लिए सबसे पहले क्या चाहिए ? सबसे अहम् चीज क्या होता है ? क्या आपको पता है ? मैं आपको बताता हूँ, वो है creativity!
जी हाँ, अगर आपके mind में क्रिएटिविटी नही आता है तो आप एक अच्छा logo design नही कर सकते है इसलिए सबसे पहले आपको अपने mind में ये setup करना होगा की आखिर जो logo आप create करेंगे उसका पैटर्न क्या होगा या किस तरह का होगा|
जब आपके mind में setup हो जायेगा की आपको इस तरह के design को create करना है जिससे logo देखने में बहुत सुन्दर लगे तो फिर इसके बाद ही जरूरत पड़ेगी आपको software की जिसकी मदद से आप logo बना सकते है |
वैसे एक बात और कहना चाहूँगा की आप किसी भी software पर logo बनाने से पहले एक काम जरुर करे वो है की आप एक white paper पर pencil से sketch बना कर logo का एक rough design तैयार कर ले ताकि जब software पर design करेंगे तो बिंदास बिना रोक-टोक के काम करते चले जायेंगे |

Logo Banane wala Apps ya Software

अब आप सबसे पहले ये पूछेंगे की यार mind में सबकुछ setup हो गया है लेकिन जो mind में है उसको किस software के help से कंप्यूटर पर design तैयार करू? तो आपके लिए बहुत सारी software है जैसे की अगर vector की तरह design करना है तो सबसे बेस्ट है Corel Draw.
logo kaise banaye
CorelDraw एक ऐसा software है जिसकी मदद से आप किसी भी level का और कितना भी काम्प्लेक्स design को तैयार कर सकते है , इस software को बहुत बड़ी बड़ी design करने वाली कंपनी भी करती है इसलिए आप इस software का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको इस software को खरीदना होगा क्योकि ये software paid software है |
logo kaise banaye

Free me logo kaise banaye

चूँकि CorelDraw एक paid software है मतलब की जब तक आप खरीदेंगे नही तब तक आप इसका इस्तेमाल पूरी तरह से नही कर सकते है ऐसे में आप सोचेंगे की काश कोई ऐसा तरीका होता जिससे की आप एकदम free me logo bana sakte तो कितना मजा आता |
बिना एक भी रुपया खर्च किये भी अगर आप चाहते है की वो सभी तरह का design बना सके तो आपको मै ऐसा software बताऊंगा की आपका दिल खुश हो के आप कहेंगे की दोस्त, क्या गजब का software के बारे में बताये हो , इसलिए आपसे पहले ही कह देता हूँ की अगर आपको अच्छा लगेगा तो एक दोस्त होने के नाते आप इस पोस्ट को अपने दुसरे दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करियेगा ताकि मै भी खुश हो कर और भी अच्छी अच्छी पोस्ट लिखूंगा जिससे आपको जानकारी मिलेगी |

Free Logo Design Create Kare

logo kaise design kare
Inkscape एक ऐसा software है जो की open source है मतलब की lifetime ये software आपके लिए free रहेगा आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नही , अब आप थोड़ी देर के लिए ये जरुर सोचेंगे की अगर ये free software है तो क्या जो software paid होते है जैसे की CorelDraw or Adobe Illustrator ये सब से बढ़िया होगा या सिर्फ सछोटे मोटे design कर सकते है ? तो आपको मै 100% गारंटी देता हूँ की आप दुनिया के किसी भी तरह का design, Inkscape Software के मदद से बना सकते है |
logo kaise banaye
किसी भी तरह का vector design को बनाने के लिए भी आप Inkscape software का इस्तेमाल कर सकते है |
अब तो आप समझ गये होंगे की Logo Kaise Banaye
अब तो आप समझ गये होंगे की logo banane ka software सबसे बढ़िया और free कौन सा है ?

No comments:

Post a Comment