Search This Website

Tuesday, May 29, 2018

केबीसी-2018 : करोड़पति बनने का मौका, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

केबीसी-2018 : करोड़पति बनने का मौका, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

KBC-10 के लिए आॅफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
यूटिलिटी डेस्क. छोटे पर्दे पर जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 10वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस शो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून 2018 से शुरु किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशन और वेबसाइट से किया जा सकेगा। अगर आप रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते हैं तो पिछले सीजन की तरह जियो चैट एप से भी इसे लाइव खेल सकते हैं।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

– इसकी आॅफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– वेबसाइट पर जाने के लिए
– यहां आपको एक फॉर्म भरना होगा।
– इस प्रॉसेस के बाद आपको फोन या एसएमएस के जरिए आगे की प्रॉसेस बताई जाएगी।
– रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा होने के बाद टीवी के जरिए आपसे सवाल पूछा जाएगा।
– इसके बाद केबीसी टीम शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को कंफर्मेशन मैसेज भेजेगी।
– इसके बाद आॅडिशन लिया जाएगा, इसके लिए आपको वीडियो टेस्ट देना होगा।
– इसे पास करने के बाद केबीसी के दसवें सीजन में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा।
एप का विकल्पभी
अगर आप इस प्रॉसेस को नहीं पार कर पाते हैं तो रिलायंस जियो यूजर्स जियो चैट एप के जरिए भी केबीसी प्ले अलॉन्ग की मदद से केबीसी खेल सकते हैं। इस एप में आपको नाम, जन्म की तारीख और अपनी फोटो डालनी होगी।
Read More »

Monday, May 28, 2018

बाबा रामदेव ने लॉन्च की पतंजलि सिम, महज इतने रुपये में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल

बाबा रामदेव ने लॉन्च की पतंजलि सिम, महज इतने रुपये में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल

Read More »

Friday, May 25, 2018

Lenovo का ये स्मार्टफोन देगा 4 TB इंटरनल स्टोरेज, यूजर डाल सकते हैं 1 करोड़ फोटो और 2000 HD मूवी

Lenovo का ये स्मार्टफोन देगा 4 TB इंटरनल स्टोरेज, यूजर डाल सकते हैं 1 करोड़ फोटो और 2000 HD मूवी


लेनेवो के वाइस प्रेसिडेंट चेंग चेंग ने चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर एक टीजर डाला है जिसमें ये कहा गया है कि लेनेवो की तरफ से अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4 टीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. आपको बता दें कि ये दुनियां का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें इतना स्टोरेज मौजूद होगा.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन में स्पेस को लेकर हमेशा लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि एक स्मार्टफोन में कितनी जगह हो सकती है जिससे आप मनचाहे चीजें उसमें डाल सकें. 512 जीबी? या फिर उससे अधिक? रिपोर्ट के अनुसार एक ऐसा स्मार्टफोन आ रहा जिसमें आप जीबी नहीं बल्कि 4 टीबी तक स्पेस पा सकते हैं. यानी की अब इस स्मार्टफोन में आप 4000 जीबी तक फाइल्स डाल सकते हैं.
वीबो वेबसाइट पर किया गया ऐलान
लेनेवो के वाइस प्रेसिडेंट चेंग चेंग ने चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर एक टीजर डाला है जिसमें ये कहा गया है कि लेनेवो की तरफ से अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4 टीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. आपको बता दें कि ये दुनियां का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें इतना स्टोरेज मौजूद होगा.

कंपनी दो स्मार्टफोन करेगी पेश
रिपोर्ट की माने तो ये कंपनी इस तरह के फीचर वाले एक नहीं बल्कि दो ऐसे स्मार्टफोन्स लाने जा रही है जिसमें कुछ अनोखे फीचर्स दिए जाएंगे. चेंग के अनुसार इस स्मार्टफोन में आप 2000 एचडी मूवी, 150,000 गानें और तकरीबन 1 करोड़ फोटो डाल सकते हैं.
फोन का नाम होगा Z5
कंपनी ने कहा कि यह डिवाइस लेनोवो Z5 हो सकता है और इसमें 4TB स्टोरेज दी जा सकती है. इससे पहले उन्होंने कहा था की Z5 टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़े बदलाव लेकर आएगा. इसमें 18 पेटेंट टेक्नोलॉजी होंगी. लेटेस्ट टीजर में बताया गया है की 4TB स्टोरेज के साथ यूजर्स क्या कुछ कर सकते हैं. लेनोवो Z5 को चीन में 14 जून को लॉन्च कर सकता है
ये होगा दूसरा फीचर
वहीं अगर हम दूसरे फीचर की बात करें तो कंपनी के प्रेसिडेंट ने कहा है कि दूसरे फीचर में फोन पर 95 % स्क्रीन ही होगा तो वहीं फोन पर कोई भी नॉच की सुविधा नहीं दी जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि Z5 के साथ तकरीबन 18 नए टेक्नॉल्जी को पेश किया जाएगा.
हालांकि इस रिपोर्ट से अब एक बात तो तय है कि अगर मार्केट में ऐसा कोई स्मार्टफोन आता है तो लोगो इसे जरूर खरीदना चाहेंगे तो वहीं दूसरी फोन मेकर कंपनियों के लिए ये फोन और इसके फीचर एक चैलेंज के रूप में आ सकते हैं.
Read More »

Tuesday, May 22, 2018

डब्ल्यूडब्ल्यूई के 5 ऐसे बड़े रहस्य जिसके बारे में आप नही जानते, हैरान कर देगी ये ख़बर

डब्ल्यूडब्ल्यूई के 5 ऐसे बड़े रहस्य जिसके बारे में आप नही जानते, हैरान कर देगी ये ख़बर

WWE : रेसलिंग को लेकर काफी लोगों के मन में शंका बनी रहती है की रेसलिंग में यह दिखाए गए दृश्य क्या सही है या नहीं परंतु कुछ ऐसे से पल भी आता है जो नाटकीय रूप से दर्शाया जाता है परंतु इस को पूरी तरह स्क्रिप्टेड मान लेना रेसलिंग के लिए अच्छा नहीं होगा तो आज हम उन्हीं पर ऐसे रहस्य के बारे में बताएंगे जिसको जानकर आप हैरान हो जाएंगे|
1. डब्ल्यूडब्ल्यूई के हथियार असली है या नकली
सबसे पहले मैं इस रोमांचक रहस्य के बारे में बताते हैं कि डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टेज के नीचे रखे कई प्रकार के हथियार कुर्सी, सीढ़ी, स्टील से बनी तारे असली होते हैं या नहीं जी हां दोस्तों यह 70% सही होता है और ज्यादातर इसे इस प्रकार से बनाई जाती है कि दूसरों को कम से कम छोटा लगे लेकिन यह हथियार होने से ऐसा नहीं है इससे चोट नहीं लगता है, इसके इस्तेमाल के लिए रेसलरो को काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है और यह सारे हथियार सिर्फ ऐसी जगह यूज किया जाता है जिससे रेसलर को कम नुकसान हो|
2. रेसलिंग रिंग की बनावट
ज्यादातर लोगों का है मन में सवाल यही रहता है कि रिंग की बनावट इस तरह से होती है कि रेसलर को कम चोट लगे और यह बात कहीं हद तक सही भी है, रिंग की बनावट चारों तरफ से रसिया से बंधी होती है और जिस रिंग के ऊपर लड़ते हैं वह लकड़ी से बनी हुई होती है और जिसके नीचे काफी मात्रा में स्प्रिंग लगे होते हैं इसके साथ-साथ उसके नीचे माइक भी लगाई जाती है जिससे कि रेसलर की आवाज सुनाई दे|
3. रेसलर की खतरनाक मूव से नुकसान
आपको बता रेसलर के कई ऐसे खतरनाक मूव होते हैं जिससे कि अपने विरोधी को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी रहता है लेकिन इन सारे मूव के बारे में आपको बता दें की इसे ध्यान पूर्वक और कई सालों की लगन और मेहनत के बदौलत इसे अंजाम देते हैं और कई बार ऐसा होता है कि गलत तरीके से मूव पड़ जाये तो रेसलर को काफी ज्यादा नुकसान होता है|

4. रेसलर की चोट असली या नकली
डब्ल्यूडब्ल्यूई दुनिया का सबसे बड़ा रेसलिंग है इसे देखने वाले लोग काफी ज्यादा तादात में पसंद करते हैं और रेसलिंग के दौरान आपने ध्यान दिया होगा कि अगर किसी रेसलर को चोट आती है तो तुरंत स्ट्रेचर मंगा लिया जाता है लेकिन इस रहस्य की बात को बता दे कि या एक दर्शकों के बीच मैच को ज्यादा गंभीर बनाने के लिए छोटी-छोटी चोट पर भी स्ट्रेचर को बुला ली जाती है जिससे लगे कि रेसलर घायल हुआ है इसी कारण डब्ल्यूडब्ल्यूई बड़ा नेटवर्क बनता है परंतु रेसलर के द्वारा सही तरीके से अपने मुंह को अंजाम ना दे पाने के कारण रेसलर को सचमुच और गंभीर चोट लगती है तो रेफरी द्वारा एक्स का निशान बना कर दर्शाया जाता है और ऐसे कम ही रेसलर होंगे जिसे गंभीर चोट ना लगी है तो दोस्तों इस से कह सकते हैं कि चोट असली होती है|
5. रेसलर का खून निकलना सही या गलत
आप लोगों की सभी लोगों के मन में एक बार यह ख्याल जरूर आया होगा कि क्या रेसलर के सही होता है या नहीं तो आज मैं इस पर पर्दा उठाते हुए बता दें कि रेसलर के खून असली होते हैं और इसे सही ढंग से ब्लेड से कट के द्वारा रेसलर खुद अंजाम देते हैं क्योंकि इससे दर्शकों के बीच अपने रेसलर के प्रति सद्भावना और उत्कृष्ट ही पैदा होती है यह डब्ल्यूडब्ल्यूई का स्क्रिप्ट होता है जिससे कि डब्ल्यूडब्ल्यूई को फायदा होता है|

नोट : दोस्तों आज आपने जाना की डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े रहस्य के बारे में क्या आप को इसके बारे में पहले से पता था तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आपके द्वारा दिए गए सुझाव से मैंने यह पोस्ट की है आगे आपका सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर अवगत कराएं ताकि मैं आपके लिए एक नया पोस्ट लेकर आऊं और खबर अच्छी लगी तो लाइक करें शेयर करें और चाहते हैं रोजाना ऐसी खबर आपको मिलते रहता हमें फॉलो करना ना भूलें धन्यवाद|
Read More »

Monday, May 21, 2018

जियो प्राइम ग्राहकों के लिए नई खुशखबरी, अब इस रिचार्ज में 1.5 GB नहीं बल्कि 2 GB डाटा

जियो प्राइम ग्राहकों के लिए नई खुशखबरी, अब इस रिचार्ज में 1.5 GB नहीं बल्कि 2 GB डाटा


लेटेस्ट अपडेटेड खबरों के लिए ऊपर दिए, फॉलो बटन पर क्लिक करें, धन्यवाद


Third party image reference
रिलायंस जियो कंपनी हर दिन किसी ना किसी नई वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इस बात में तो पूरी सच्चाई है कि जियो ने 4G इंटरनेट देकर लोगों को इंटरनेट की चकाचौंध से वाकिफ कराया है. जियो नया शुरू में 3 महीने तथा बाद में फिर से 3 महीने फ्री इंटरनेट देकर लोगों को 4G स्पीड इंटरनेट से बखूबी जोड़ा है. आज के समय में अब हर कोई इंटरनेट चला रहा है तथा हर प्रॉब्लम का सलूशन इंटरनेट में ढूंढ रहा है.
Third party image reference
बोलते हैं कि समय समय की बात होती है, यह बात कुछ हद तक सही भी है. कोई समय था जब सभी कंपनियां लोगों से 1जीबी डाटा के लिए 200 ₹300 ले लेती थी. लेकिन अब जिओ के आने से समय ऐसा आ गया है, कि अब हर कंपनी 2 से ₹4 में 1जीबी डाटा उपलब्ध करवा रही है. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि यह सब कुछ जियो के आने से ही संभव हो पाया है.
Third party image reference
जियो के ऐसे ही सस्ते तथा बेहतरीन प्लान कि आज हम बात करने वाले हैं जिसमें अब जियो प्रतिदिन 1.5 GB की बजाए प्रतिदिन 2 GB डाटा उपलब्ध करवा रहा है. शुरू में जियो अपने 198 रुपए के रिचार्ज में प्रतिदिन 1.5 GB डाटा उपलब्ध करवा रहा था. लेकिन वक्त बदला और जियो अब अपने इसी रिचार्ज में प्रतिदिन 2 GB डाटा उपलब्ध करवाता है. बाकी जियो के लगभग सभी प्लांस में कॉलिंग तथा SMS तो फ्री में ही उपलब्ध रहता है.
Third party image reference
जियो ने ही सस्ते इंटरनेट और कॉलिंग फ्री की शुरुआत की है, तथा आप सभी कंपनियां सस्ता इंटरनेट और कॉलिंग फ्री की सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं. अब हर कंपनी जिओ के मुकाबले में अपना नया तथा बेहतरीन प्लान उपलब्ध करवाने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी हुई है. लेकिन यह सब कुछ जिओ के आने से ही संभव हो पाया है, कि आप ग्राहकों को सस्ता इंटरनेट और कॉलिंग फ्री मिल रही है.
PBSS SpeciaL: ताजा खबर आप तक, सबसे तेज सबसे पहले- मेरे प्यारे दोस्तों नीचे कमेंट करके जरूर बताइए कि क्या जियो केे आने सेे ही डाटा और कॉलिंग सस्ती हुई है ? आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, धन्यवाद.
Read More »

8GB रैम, 1024GB रोम और 20+12MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ यह धांसू स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

8GB रैम, 1024GB रोम और 20+12MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ यह धांसू स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

Google
आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने दुनिया का पहला 1024GB रोम वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन कंपनी का नाम है: Smartisan (स्मार्टिसन). शायद ही आपने पहले इस स्मार्टफोन कंपनी का नाम सुना होगा।
•रैम व वेरिएंट:
Google
Sponsored Ads
स्मार्टफोन 64GB, 128GB और 1024GB रोम के तीन वेरिएंट में लांच हुआ है। 64GB, 128GB वेरियंट में 6GB रैम दिया गया है; जबकि 1024GB वेरिएंट में 8GB रैम दिया गया।
•स्पेसिफिकेशन:
Google
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट प्रोसेसर ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 पर रन करता है। इसके अलावा इसमें 6.17 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही इसमें 20+12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 24MP सेल्फी कैमरा, एलईडी फ्लैश, 3600mAh बैटरी, क्विक चार्जिंग सपोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट से जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Read More »

Friday, May 18, 2018

Redmi Note 6 प्रो होने जा रहा है लॉन्च,कीमत होगी मात्र इतनी!

Redmi Note 6 प्रो होने जा रहा है लॉन्च,कीमत होगी मात्र इतनी!


रेडमी नोट 5 प्रो की लॉन्चिंग के बाद सारे लोग बस यही लेना चाहता है क्योंकि इसे स्मार्टफोन में बहुत ही कम दाम में बहुत ही ज्यादा फीचर्स दिए हैं।Mi आप अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत।
REDMI NOTE 6 PRO:

इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगा 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज साथी साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।फास्ट काम करने के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 636 दिया गया है। 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और (20+12)MP का रीयर कैमरा दिया गया है।
PRICE:
सूत्रों से पता चला है कि इस स्मार्टफोन की कीमत ₹16999 रखी जा सकती है लेकिन क्योंकि कोई पक्के सबूत नही आया है, जैसे ही हमें कोई खबर मिलेगी सबसे पहले हम आपको बताएंगे इसीलिए हमें फॉलो करना ना भूलें।
Read More »

Tuesday, May 8, 2018

हेलो फ्रेंड नमस्कार में आज आपको बताऊंगा के अपने नाम का Text और फोटो वाला GIF फ़ाइल कैसे बनाये

हेलो फ्रेंड नमस्कार में आज आपको बताऊंगा के अपने नाम का Text और फोटो वाला GIF फ़ाइल कैसे बनाये

Step-1 पहले Google पर https://en.bloggif.com/text . वेबसाइट सर्च कीजिए
Step-2 Your Text आपका नाम डालिये
Step-3 Choose Your Efact में कोईभी आपको जो पसंद है वो Efact  पसंद कीजिए
Step-4 अगर आपको आपका नाम की साइज छोटी या बड़ी करनी है तो  More Option में क्लिक करके कर सकते हे .
Step-5 फिर Create My Text GIF में क्लिक कीजिए
Step-6 उसके बाद Choose Your Picture में क्लीक करके आपका फोटो ले कर सिलेक्ट कीजिए
Step-7  फिर Download पर क्लिक करे.
Step-8 उसके बाद आपके मोबाईल फोन में जाके देखिये वो आपके नाम की  GIF फ़ाइल बनके तैयार होगी
Read More »

बैंक मित्र बनकर आप भी कमा सकते हैं पैसा, हर महीने मिलेगी सैलरी

बैंक मित्र बनकर आप भी कमा सकते हैं पैसा, हर महीने मिलेगी सैलरी

बैंक मित्र को न्यूनतम 5000 रुपए का फिक्सड वेतन मिलेगा, इसके अलावा खातों में लेन-देन पर अलग से कमीशन भी मिलेगा.
प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़कर यानी बैंक मित्र बनकर आप पैसा कमा सकते हैं.

खास बातें

  1. जनधन योजना से जुड़कर बैंक मित्र बनना का मौका
  2. बैंक मित्र को न्यूनतम 5000 रुपए का फिक्सड वेतन
  3. खातों में लेन-देन पर अलग से कमीशन भी मिलेगा
नई दिल्ली: पैसा कमाने की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा ऑफर है. प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़कर यानी बैंक मित्र बनकर आप पैसा कमा सकते हैं. बैंक मित्र को न्यूनतम 5000 रुपए का फिक्सड वेतन मिलेगा, इसके अलावा खातों में लेन-देन पर अलग से कमीशन भी मिलेगा. साथ ही बैंक मित्र के लिए अलग के एक कर्ज स्कीम भी तैयार की गई है. इसमें उसे कंप्यूटर, वाहन आदि के लिए कर्ज भी बैंक देगा. पुराने वित्तीय समावेशन में उम्मीद के मुताबिक खाते न खुल पाने की एक बड़ी वजह बिजनेस कॉरसपांडेंट का टिकाऊ न होना रहा था. ऐसा इसलिए था, कि उसमें कोई फिक्स वेतन का प्रावधान नहीं था. इस कमी को देखते हुए प्रधानमंत्री जन-धन योजना में कई अहम बदलाव किए गए.
कौन होता हैं बैंक मित्र?
बैंक मित्र में उन लोगों को शामिल किया गया है, जिन्हें प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने का जिम्मा दिया गया है. खास तौर पर यह लोग उन जगहों पर कार्य कर रहें है जिन जगहों पर न तो किसी बैंक की शाखा है और न ही कोई एटीएम. ऐसे में यह लोग आप तक पहुंच कर आपको योजना से सम्बंधित जानकारी से लेकर आपको धन राशी पहुंचाने तक का कार्य करतें है.

वेतन के अलावा कमीशन
बैंक मित्र के लिए बनी स्कीम में जहां उनका न्यूनतम 5000 रुपए वेतन प्रतिमाह फिक्सड किया गया है. वहीं, खाता खोलने और उसमें होने वाले लेन-देन के लिए कमीशन (वैरिएबल) अलग से तय किया गया है. इसके अलावा कंप्यूटर, वाहन आदि को खरीदने के लिए 1.25 लाख रुपए का कर्ज मिलेगा. बैंक मित्र को काम के लिए कंप्यूटर, वाहन आदि की भी जरूरत पड़ेगी. वित्त मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार बैंक मित्र की जरूरतों को देखते हुए स्कीम में प्रावधान किया गया है कि वह 1.25 लाख रुपए तक का कर्ज ले सकेगा
कौन बन सकेगा बैंक मित्र?
इसमें 50 हजार रुपए उपकरण के लिए, 25 हजार रुपए कार्यशील पूंजी और 50 हजार रुपए वाहन का कर्ज मिलेगा. इसके लिए उसे 35 महीने से लेकर 60 महीने तक का कर्ज मिलेगा. कर्ज के लिए 18-60 साल की उम्र के लोग पात्र होंगे. कोई भी व्यस्क व्यक्ति बैंक मित्र बन सकता है. इसके अलावा सेवानिवृत हो चुके बैंक कर्मचारी, शिक्षक, बैंक, सेना के व्यक्ति भी इसके लिए पात्र होंगे. साथ ही केमिस्ट शॉप, किराना शॉप, पेट्रोल पंप, स्वयं सहायता समूह, पीसीओ, कॉमन सर्विस सेंटर आदि भी बैंक मित्र बन सकेंगे. सरकार की इस नई स्कीम से हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी मिलने की संभावना है.
क्या-क्या करेंगे बैंक मित्र
  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बचत और दुसरी सुविधाओं के बारे में लोगों को शिक्षित करना और जागरूकता फैलाना.
  • सेविंग्स और लोन सम्बंधित बातों की सलाह देना.
  • ग्राहकों की पहचान करना
  • प्राथमिक जानकारी, आंकडें इक्कठा करना, फॉर्म को संभलके रखना, लोगों द्वारा दी गई जानकारी की जांच करना, और लोगों द्वारा दी गई राशी को संभल कर जमा करवाना.
  • आवेदन और खातों से सम्बंधित फॉर्म भरना.
  • राशी का समय पर भुगतान और जमा करने का कार्य.
  • किसी की तरफ से आया हुआ पैसा सही हांथों तक पहुचना और उसकी रसीद बनाने का काम.
  • खातों और अन्य सुविधाओं से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाना.
Read More »

Monday, May 7, 2018

इस सिंपल TRICK से पता चलेगी हर मोबाइल की कॉल डिटेल

इस सिंपल TRICK से पता चलेगी हर मोबाइल की कॉल डिटेल


इस सिंपल Trick से पता चलेगी हर मोबाइल की कॉल डिटेल

यदि कोई आपसे किसी मोबाइल की पुरानी कॉल डिटेल निकालने के बारे में पूछे तो शायद आप इसके लिए मना कर दें. लेकिन यह मुमकिन है. जी हां, यहां हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप किसी भी मोबाइल की पुरानी कॉल डिटेल का आसानी से पता लगा सकते हैं.

नई दिल्ली : यदि कोई आपसे किसी मोबाइल की पुरानी कॉल डिटेल निकालने के बारे में पूछे तो शायद आप इसके लिए मना कर दें. लेकिन यह मुमकिन है. जी हां, यहां हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप किसी भी मोबाइल की पुरानी कॉल डिटेल का आसानी से पता लगा सकते हैं. अब यदि आपसे कोई मोबाइल की पुरानी से पुरानी कॉल डिटेल का पता लगाने के लिए कहे तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए लिए आपको सिर्फ मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होगा. जिस भी मोबाइल की कॉल डिटेल आप चाहते हैं उसमें यह ऐप आपको डाउनलोड करना होगा.
फ्री में डाउनलोड होगा ऐप
जिस ऐप के बारे में हम बात कर रहे हैं उसके जरिए आप 7 से लेकर 30 दिन तक की कॉल डिटेल पता लगा सकते हैं. डिटेल बाकायदा पीडीएफ फाइल में ईमेल के जरिए आपको मिलेगी. जिस ईमेल का एड्रेस आप ऐप में देंगे, वहीं पर कॉल डिटेल आएगी. गूगल प्ले स्टोर से यह ऐप फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ परमीशन इसे देना होंगी. परमीशन देते ही मिनटों में आपको कॉल डिटेल मिल जाएगी.

ऐप ऐसे करेगा काम
अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करने के बाद आप जिस भी नंबर की कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं, वो नंबर आपको डालना पड़ता है. प्राइवेसी को लेकर यूजर कुछ परमिशन लेने के बाद ऐप काम करना शुरू कर देता है. बिल का मेल उसी आईडी पर आता है जो लॉगइन के दौरान दी गई होती है. इसमें डेट, टाइम, नंबर और कॉल ड्यूरेशन जैसी पूरी डिटेल होती है. इसके जरिए यूजर 7 दिन से 30 तक का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं.
ये है ऐप
mubble app नाम का यह फ्री एंड्रायड ऐप है. 4.49MB वाले इस ऐप को Recharge Plans & Prepaid Bill भी कहा जाता है. यह 4.2 या इससे ऊपर के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ऐप डेवलपर का दावा है कि इससे Airtel, Vodafone, Idea, JIO, BSNL, Aircel, Reliance, Docomo के अलावा अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के नंबर्स की डिटेल निकाली जा सकती है.
बैलेंस और डाटा चेक कर सकेंगे
इस ऐप से यूजर्स अपना बैलेंस और डाटा चेक कर सकते हैं. लो डाटा बैलेंस होने पर ये रिमाइंडर भी देता है. यहां से आप किसी भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करा सकते हैं.
Read More »

Saturday, May 5, 2018

23+21MP कैमरा,6GB RAM और 9000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की कीमत मात्र ₹8,999

23+21MP कैमरा,6GB RAM और 9000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की कीमत मात्र ₹8,999

रेडमी नोट 5 प्रो के लांच होने के बाद सारे स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन के दाम कम कर दिए हैं। आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही कम दाम में बहुत ही ज्यादा फीचर्स देने वाला है। चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत।
XGODY X1 PRO:

इस स्मार्टफोन में आपको मिलती है 6 GB की रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज साथी साथ 9000 MH की बैटरी। स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर काम करेगा यह फोन,(23+21)MP के दो कैमरे दिए गए हैं रियल में और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन बहुत जल्दी लॉन्च होने वाला है और सबसे पहले हम आपको बताएंगे इसलिए हमें फॉलो करें।
Third party image reference
कीमत:
सूत्रों से पता चला है किस फोन की कीमत ₹8999 रखी गई है और यह फोन बहुत ही जल्द लॉन्च होने की आशंका है।
आपका क्या कहना है इस स्मार्टफोन के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और लाइक करना ना भूले।
Read More »

Friday, May 4, 2018

7 वें वेतन आयोग: वेतन वृद्धि या नहीं? न्यूनतम वेतन, फिटनेस फैक्टर में वृद्धि पर नवीनतम अपडेट और वर्तमान स्थिति

7 वें वेतन आयोग: वेतन वृद्धि या नहीं? न्यूनतम वेतन, फिटनेस फैक्टर में वृद्धि पर नवीनतम अपडेट और वर्तमान स्थिति

नई दिल्ली, 2 मई: केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने 7 वें वेतन आयोग या 7 वें सीपीसी की सिफारिशों से परे न्यूनतम वेतन और फिटनेस कारक में वृद्धि की प्रतीक्षा की है। हालांकि सरकार ने कहा कि वह 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों से परे न्यूनतम वेतन और फिटनेस कारक में वृद्धि पर विचार नहीं कर रहा था, लेकिन एक वेब पोर्टल ने कई बार रिपोर्ट की कि केंद्र 201 9 के लोकसभा चुनावों से पहले वेतन बोनान्ज़ा की घोषणा कर सकता है।


मार्च में, राज्य वित्त मंत्री पी राधाकृष्णन ने राज्यसभा को बताया कि सरकार 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों से परे न्यूनतम वेतन और फिटनेस कारक में वृद्धि पर विचार नहीं कर रही थी। "न्यूनतम वेतन 18,000 / - पीएम और 2.57 का फिटनेस कारक 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग की विशिष्ट सिफारिशों पर आधारित है जो इसके द्वारा उठाए गए प्रासंगिक कारकों के प्रकाश में है। इसलिए, वर्तमान में कोई परिवर्तन विचाराधीन नहीं है, "उन्होंने एक लिखित उत्तर में कहा।

हालांकि, सेन टाइम्स की ताजा खबरों के मुताबिक, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली 201 9 के आम चुनाव से पहले 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों से परे न्यूनतम वेतन और फिटनेस कारक बढ़ाकर वेतन वृद्धि की घोषणा कर सकते हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बीजेपी सरकार "नकद संकट, एससी, एसटी अत्याचार (रोकथाम) अधिनियम और बलात्कार की घटनाओं के कमजोर पड़ने पर विरोध प्रदर्शन के बाद दबाव में है"।

रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को राहत के उपाय में, अरुण जेटली चुनाव आयोग से पहले चुनाव आयोग से पहले 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों से परे वेतन वृद्धि की घोषणा कर सकते हैं। 7 वें वेतन आयोग ने मूल वेतन में 14.27 प्रतिशत की वृद्धि की सिफारिश की थी, जिसमें फिटनेस कारक 2.57 गुणा के साथ न्यूनतम वेतन 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया था। हालांकि, केंद्र सरकार के कर्मचारी न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये और फिटनेस कारक 3.68 गुना बढ़ाने के लिए कह रहे हैं।
Read More »