Search This Website

Monday, July 23, 2018

अब इस ऐप में बीमारी का नाम डालें और जाने दवाइयों के बारे में

अब इस ऐप में बीमारी का नाम डालें और जाने दवाइयों के बारे में

इंटरनेट का प्रचलन भारत में तेजी से हुआ जिसके चलते सभी कार्य इंटरनेट के माध्यम से होने लगे हैं. शिक्षा से लेकर चिकित्सा तक सभी ऑनलाइन है. अगर किसी को किसी भी प्रकार की कोई जरूरत होती है, तो वह इंटरनेट का प्रयोग करता है. भारत सरकार ने एक ऐसी ऐप लॉन्च की है, जिसकी सहायता से आप अपनी बीमारी की दवाई का पता लगा सकते हैं.
भारत सरकार द्वारा लांच की गई प्रधानमंत्री जनऔषधि स्कीम एप्प आपको प्ले स्टोर पर उपलब्ध मिल जाएगी. इस ऐप में आपको बीमारी का नाम डालना होगा उसके बाद आप की बीमारी की दवाई बताई जाएगी. वहीं इसके साथ आपकी एरिया के नजदीक के मेडिकल स्टोर की भी जानकारी मुहैया कराई जाएगी.
श्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री कि जन औषधि स्कीम के तहत इस ऐप को लॉन्च किया गया है. इस ऐप में आपको मेडिकल स्टोर और दवाइयों के दाम के बारे में भी जानकारी मुहैया कराई जाएगी. वहीं इस ऐप में सभी प्रकार की दवाइयों की जानकारी आपको मिल जाएगी इसके अलावा यह हिंदी और इंग्लिश जैसी तमाम भाषाओं में उपलब्ध है.

Read More »

Monday, July 16, 2018

मीटर रीडिंग कम करने का आसान तरीका, बिजली बिल आएगा आधा

मीटर रीडिंग कम करने का आसान तरीका, बिजली बिल आएगा आधा

मीटर रीडिंग कम करने का आसान तरीका, बिजली बिल आएगा आधा
जबलपुर. विद्युत नियामक आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि उपभोक्ताओं को केवल 30 दिन का ही बिजली बिल दिया जाए। इसके बाद भी मीटर रीडिंग करने वाली ठेका कम्पनी के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। इससे बिजली उपभोक्ताओं को अधिक बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं उपभोक्ता यदि चाहते हैं कि उनका बिल कम आए तो रीडिंग करने वालों को समय पर बुलवाएं या कार्यालय जाकर इसकी शिकायत करें।
news fact
उपभोक्ता परेशान: ठेका कम्पनी के कर्मचारी कर रहे मनमानी 
रीडिंग में देरी, लग रहा ज्यादा बिजली बिल का तगड़ा झटका
ये है नियम
नियमा के अनुसार उपभोक्ता के मीटर की रीडिंग में देरी होने पर बिल को संशोधित कर उसे तीस दिन का ही बिल भेजना चाहिए। शेष खपत अगले माह के बिल में जोडऩा चाहिए। लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा है।
घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ता
शहर में उपभोक्ता : 3.12 लाख 
देहात में उपभोक्ता : 1.65 लाख

वर्तमान टैरिफ प्लान
यूनिट राशि प्रति यूनिट रुपए फिक्स चार्ज
0 से 30 यूनिट 3.10 00
0 से 50 यूनिट 3.85-50 रुपए शहर 35 रुपए ग्रामीण
51 से 100 यूनिट 4.70-90 रुपए शहर 65 रुपए ग्रामीण
101 से 300 यूनिटों 6.00-20 रुपए शहर 17 रुपए ग्रामीण
केस-1 बढ़ गया स्लैब 
स्थान : अधारताल उपभोक्ता : आदित्य श्रीवास्तव
विवरण : एक माह की जगह तीन दिन बाद मीटर रीडिंग होने से बिजली खपत 100 यूनिट के स्लैब से निकलकर 101 के स्लैब में पहुंच गई। इससे उन्हें अधिक बिजली बिल जमा करना पड़ा
केस-2
38वें दिन रीडिंग 
स्थान : गौर
उपभोक्ता : दिनेश काछी
विवरण : 30 दिन के अंतराल में होने वाली रीडिंग 38वें दिन हुई। इससे उपभोक्ता का स्लैब बदल गया। इससे उन्हें भी अधिक बिल चुकाना पड़ा।
बिजली की खपत
सामान्य घरो में : 70 से 90 यूनिट प्रति माह
पंखा, फ्रिज, टीवी, मिक्सर आदि का उपयोग करने वाले वाले घरों में : 150 से 200 यूनिट प्रतिमाह
एक एसी, फ्रिज व हीटर वाले घर : 210 यूनिट से अधिक प्रतिमाह
Read More »

शाओमी लेकर आ रहा ट्रिपल कैमरा 5G स्मार्टफ़ोन Mi A3

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं, शाओमी कंपनी एक बहुत ही दमदार फोन लेकर मार्केट में आने वाली है, जिसमें आपको ट्रिपल कैमरा लेंस के साथ मिलेगा 5G नेटवर्क। शाओमी अपना स्मार्टफोन Mi A2 चाइना में लांच कर चुकी है, उसे जल्दी भारत में लांच करने वाली है।

उसके बाद इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी, जिसका नाम Mi A3 होगा, यह फोन बहुत ही दमदार फोन होगा, और इसमें आपको मिलेगा 3 कैमरा लेंस जो कि एक DSLR से भी अच्छी पिक्चर क्लिक कर सकेगा।

Sponsored Ads
साथ ही फ्रंट कैमरे में भी आपको डुअल कैमरा लेंस देखने को मिलगा। यह स्मार्टफोन के बाजार में आने से तहलका मच जाएगा।

यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में लांच किया जाएगा। पहले वेरियंट में 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और दूसरा वेरियंट 8जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 30,000 रूपये होने की उम्मीद है, और यह स्मार्टफोन बहुत जल्दी मार्केट में आ जाएगा।
Read More »

Friday, July 13, 2018

9 कैमरे वाला दुनिया का पहला फोन

9 कैमरे वाला दुनिया का पहला फोन

हाल ही में पांच कैमरे वाले एलजी स्मार्टफोन की जानकारी आई थी, जिसमें अब तक के फोन के मुकाबले सबसे ज्यादा कैमरे थे। लेकिन, इस फोन की आधिकारिक घोषणा होने से पहले ही यह कैमरे के मामले में पिछड़ गया है। दरअसल, लाइट नाम की कंपनी ने अपने एक फोन का प्रोटोटाइप तैयार किया है, जिसमें 9 कैमरे दिखाए गए हैं। यह इस दुनिया का पहला स्मार्टफोन में है जिसमें 9 कैमरे होंगे। इसके बारे में बता रहे हैं रोहित कुमार। 
लाइट एक अमेरिकी डिजिटल फोटोग्राफी कंपनी है जो मल्टीपल-लेंस और मल्टी सेंसर वाले कैमरों का सेटअप तैयार करती है जिन्हें स्मार्टफोन में लगाया जाता है। साथ ही यह स्मार्टफोन का भी उत्पादन करती है। इस कंपनी का उद्देश्य एक डिवाइस में ढेरों कैमरे लगाकर, उनसे हाई क्वालिटी की पिक्चर कैप्चर करना है। लाइट कंपनी का दावा है कि यह 9 कैमरे वाला फोन 64 मेगापिक्सल की फोटो कैप्चर करने में सक्षम है। अन्य जानकारी के मुताबिक यह नौ कैमरे वाला डिवाइस डुअल और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले कैमरों से कहीं ज्यादा अच्छी फोटो क्लिक कर सकता है। डुअल कैमरा सेटअप फोन हाई-क्वालिटी डेप्थ इफेक्ट और कम रोशनी में शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इसमें कितने कैमरे सामने होंगे और कितने कैमरे पीछे दिए जाएंगे। 
बैक पैनल पर तीन कैमरा वाला फोन हो चुका है लॉन्च 
हाल ही में चीनी कंपनी हुवावे ने अपना 'हुवावे पी20 प्रो' स्मार्टफोन लॉन्च किया जो भारत में भी उपलब्ध है। इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं और सामने की तरफ एक कैमरा है। बैक पैनल पर 40MP+ 20MP+8MP कैमरों का सेटअप है। 40 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर है और दूसरा 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर है। इसके अलावा तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है। वहीं, इस साल लॉन्च होने वाला आईफोन तीन कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। 

16 लेंस वाला कैमरा पहले से मौजूद 
लाइट कंपनी का एक कैमरा पहले से मौजूद है जिसमें 16 लेंस का सेटअप है। इसका नाम एल16 है। इसमें लगाए गए सेंसर अलग-अलग एंगल पर है जो एक साथ फोटो को क्लिक करते हैं। यह कैमरा 52 मेगापिक्सल की फोटो क्लिक करने में मदद करता है। इस कैमरे की कीमत 1950 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,33,969 रुपये) निर्धारित की गई है। वहीं स्मार्टफोन में कंपनी ने 9 सेंसर का इस्तेमाल किया है। 
क्या है फायदा 
कंपनी के मुताबिक हर एक कैमरा अपना फोकस एक ऑब्जेक्ट पर सेट करता है। इसके बाद सभी सेंसर अपनी फोटो खींचते हैं जिसके बाद एक प्रोसेसर उन फोटो को मिलाकर एक कर देता है। ऐसे में वह फोटो एक दम साफ दिखाई देगी, जिसमें भी तरह का धुंधलापन नहीं होगा। साथ ही इसमें ब्लर करने का भी विकल्प होगा। वहीं, डुअल कैमरा सेटअप में एक प्राइमरी लेंस होता है, जो मुख्य काम करता है। दूसरा सेकेंडरी लेंस अतिरिक्त लाइट, डेप्थ ऑफ फील्ड और बैकग्राउंड ब्लर जैसे इफेक्ट्स कैप्चर करता है।
2011 से हुई थी ज्यादा कैमरों की शुरुआत 
डुअल कैमरा फोन सबसे पहले साल 2011 में लॉन्च हुआ था। एटटीसी के इवो 3डी में सबसे पहले डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिला था। यह डुअल कैमरा सेटअप 3डी तस्वीरें लेने के लिए तैयार किया गया था। इसके बाद इस टेक्नॉलजी के साथ प्रयोग किए जाते रहे, मगर आइडिया कामयाब नहीं हुआ। साल 2014 में एचटीसी कंपनी ने नया फोन एम8 पेश किया है जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था, जो काफी शानदार डेप्थ ऑफ फील्ड इफेक्ट कैप्चर करता था।
Read More »

Tuesday, July 3, 2018

एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नंबर कैसे डालें?

एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नंबर कैसे डालें?

यूज़र्स इस आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से एक फोन से दूसरे फोन में कॉन्टेक्ट्स कॉपी कर सकते हैं.
अधिकतर एक फोन से दूसरे फोन में नंबर डालने की ज़रूरत तब पड़ती है जब हम नया फोन बदलते हैं. कुछ यूज़र्स को पता नहीं होता है कि किस तरह एक फोन से दूसरे फोन में नंबर कॉपी किए जाते हैं. हम इस आर्टिकल के ज़रिए बता रहे हैं कि किस तरह एक फोन के कॉन्टेक्ट्स को दूसरे फोन में कॉपी किया जा सकता है. यूज़र्स इस आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से एक फोन से दूसरे फोन में कॉन्टेक्ट्स कॉपी कर सकते हैं. अगर आप भी यह तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर नज़र डाल सकते हैं.
    • पीपल ऐप का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको मैमोरी कार्ड की ज़रुरत है.
    • बीच वाला बटन दबा कर होम स्क्रीन पर जाएँ.
    • होमेस्क्रीन पर दायें/बाएं स्वाइप करके होमेस्क्रीन पर कॉन्टेक्ट्स ऐप्स ढूंढे.
    • कॉन्टेक्ट्स ऐप दबाएं.
    • आप्शन आइकॉन दबाएं.
    • इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट दबाएं.
    • कोई फ़ोन नंबर चुनें और नेक्स्ट दबाएं.
    • SD कार्ड चुनें और नेक्स्ट दबाएं.
    • ऑप्शन्स बटन दबा कर सेलेक्ट आल दबाएं.
    • मैमोरी कार्ड दूसरे फ़ोन में डालें. SD कार्ड डालने और निकालने के लिए हमारी गाइड पढ़ें.
    • नंबर इम्पोर्ट करने के लिए दूसरे फ़ोन पर यह प्रक्रिया दोहराएँ.
  • मुबारक हो ! अब आप एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नंबर डाल सकते हो.
Read More »