केबीसी-2018 : करोड़पति बनने का मौका, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
KBC-10 के लिए आॅफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
यूटिलिटी डेस्क. छोटे पर्दे पर जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 10वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस शो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून 2018 से शुरु किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशन और वेबसाइट से किया जा सकेगा। अगर आप रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते हैं तो पिछले सीजन की तरह जियो चैट एप से भी इसे लाइव खेल सकते हैं।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
– इसकी आॅफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– वेबसाइट पर जाने के लिए
– यहां आपको एक फॉर्म भरना होगा।
– इस प्रॉसेस के बाद आपको फोन या एसएमएस के जरिए आगे की प्रॉसेस बताई जाएगी।
– रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा होने के बाद टीवी के जरिए आपसे सवाल पूछा जाएगा।
– इसके बाद केबीसी टीम शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को कंफर्मेशन मैसेज भेजेगी।
– इसके बाद आॅडिशन लिया जाएगा, इसके लिए आपको वीडियो टेस्ट देना होगा।
– इसे पास करने के बाद केबीसी के दसवें सीजन में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा।
– वेबसाइट पर जाने के लिए
– यहां आपको एक फॉर्म भरना होगा।
– इस प्रॉसेस के बाद आपको फोन या एसएमएस के जरिए आगे की प्रॉसेस बताई जाएगी।
– रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा होने के बाद टीवी के जरिए आपसे सवाल पूछा जाएगा।
– इसके बाद केबीसी टीम शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को कंफर्मेशन मैसेज भेजेगी।
– इसके बाद आॅडिशन लिया जाएगा, इसके लिए आपको वीडियो टेस्ट देना होगा।
– इसे पास करने के बाद केबीसी के दसवें सीजन में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा।
एप का विकल्पभी
अगर आप इस प्रॉसेस को नहीं पार कर पाते हैं तो रिलायंस जियो यूजर्स जियो चैट एप के जरिए भी केबीसी प्ले अलॉन्ग की मदद से केबीसी खेल सकते हैं। इस एप में आपको नाम, जन्म की तारीख और अपनी फोटो डालनी होगी।
अगर आप इस प्रॉसेस को नहीं पार कर पाते हैं तो रिलायंस जियो यूजर्स जियो चैट एप के जरिए भी केबीसी प्ले अलॉन्ग की मदद से केबीसी खेल सकते हैं। इस एप में आपको नाम, जन्म की तारीख और अपनी फोटो डालनी होगी।
Hi I'm Gaurang Darji
ReplyDeleteGaurang Darji
DeleteGaurang Darji
ReplyDeleteReady
ReplyDeleteReady
ReplyDeleteREPLY