Pages

Search This Website

Wednesday, April 8, 2020

Download Aarogya Setu Mobile App | MyGov.in

Download Aarogya Setu Mobile App | MyGov.in



Download Aarogya Setu Mobile App | MyGov.in : Aarogya Setu is a mobile application developed by the Government of India to connect essential health services with the people of India in our combined fight against COVID-19. The App is aimed at augmenting the initiatives of the Government of India, particularly the Department of Health, in proactively reaching out to and informing the users of the app regarding risks, best practices and relevant advisories pertaining to the containment of COVID-19.This app version is compatible with android 6 and above . App for version 5 is actively being worked upon and will be released soon. The Aarogya Setu app will be available for both Android and iOS users. Here is how you can download and use the app.

आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप, COVID-19 Aarogya Setu Mobile App, आरोग्य सेतु एंड्राइड ऐप डाउनलोड प्रक्रिया तथा Aarogya Setu Mobile App Download की जानकारी आपको इस लेख में प्रदान की जाएगी। भारत समेत विश्व का प्रत्येक देश आज कोरोना (COVID-19) महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है।
इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये जा रहे हैं। इसी के तहत प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना के सामूहिक फैलाव को रोकने के लिए आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) मोबाइल ऐप लांच किया है। इस ऐप के द्वारा केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सहायता उपलब्ध कराएगी।
कोरोना से लड़ने से लड़ने में आम जनता की मदद करने के लिए लांच किया गया यह खास ऐप कोरोना संक्रमण के तीसरे चरण की शुरुआत की स्थिति में अपने गजब के फीचर की मदद से यूजर को संक्रमण बचाव के तरीको के बारे में जानकारी देगा। इस ऐप में यूजर के डेटा लोकेशन और ब्लूटूथ के इस्तेमाल से संक्रमण का पता लगाया का सकेगा।

कोरोना संक्रमण Aarogya Setu मोबाइल ऐप

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना (COVID-19) महामारी विकराल रूप लेती जा रही है। आज लेख लिखे जाने की तारीख तक कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों  आंकड़ा 51,000 को पार कर चूका है। भारत में इस महामारी के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने मिलकर आरोग्य सेतु (Aarogya Setu Mobile App) बनाया है।
इस ऐप के द्वारा यूजर को कोरोना कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर अलर्ट किया जायेगा। इसके आलावा उसके स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर उसे जरूरी सावधानिया भी बरतने के लिए कही जाएँगी। यह ऐप आपकी लोकेशन तथा ब्लूटूथ के इस्तेमाल से संक्रमण का पता लगाने का कार्य करेगा।

आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप प्रमुख तथ्य





ऐप का नामAarogya Setu App
इंसटाल करने की प्रकियागूगल प्ले स्टोर द्वारा/ iOS ऐप स्टोर द्वारा
कोरोना कवच ऐप के लाभकोरोना संक्रमण से बचाव
ऐप का वर्जनAndroid  1.0.0 /iOS 10.3 version
ऐप की उपलब्धतासर्वसामान्य के लिए
आधिकारिक वेबसाइटwww.covid19india.org/

Aarogya Setu मोबाइल App का उद्देश्य

इस समय पुरे देश में कोरोना का खतरा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। भारत में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेज़ी से इजाफा हुआ है। विश्लेषकों का मानना है की भारत में कोरोना महामारी के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ता जा रहा है।
इन्हीं सब वजहों से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा Aarogya Setu App को लांच किया है। इस ऐप के माध्यम से नागरिको को कोरोना महामारी से बचाव के सम्बन्ध में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएँगी। इसके साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण तथा संक्रमण की स्थिति में उठाये जाने वाले कदमो की जानकारी दी जाएगी।

आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप की विशेषताएं

  • यह मोबाइल ऐप सभी नागरिकों को गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होगा।
  • Aarogya Setu App के द्वारा यूजर को संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की स्थिति में अलर्ट किया जायेगा।
  • किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति में उसे ऐप के माध्यम से सभी सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा। उपयोगकर्ता को संक्रमण की स्थिति में उठाये जाने वाले सभी कदमो की जानकारी दी जाएगी।
  • इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ऐप को अपने एंड्राइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा ।
  • इस ऐप में प्रत्येक घंटे आपकी लोकेशन ट्रैक करके आपको कोरोना संक्रमण के प्रति अलर्ट किया जाता है।
  • इसके साथ ही Aarogya Setu ऐप यूजर को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदमो की जानकारी और रिपोर्ट प्रदान करता है

आरोग्य सेतु/Aarogya Setu App को डाउनलोड कैसे करे?

कोई भी इच्छुक व्यक्ति दिए गए चरणों का पालन करके Aarogya Setu App को डाउनलोड कर सकता है।
  • सबसे पहले आपको Google Play स्टोर पर जाना होगा। यहाँ आपको सर्च बॉक्स में “Aarogya Setu” टाइप करके सर्च करना होगा।
  • यहाँ हमने आपके लिए लिंक दिया है जो आपको सीधे ऐप पर रिडायरेक्ट  कर देगा।
 डाइरैक्ट लिंक: Click here

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

No comments:

Post a Comment