डब्ल्यूडब्ल्यूई के 5 ऐसे बड़े रहस्य जिसके बारे में आप नही जानते, हैरान कर देगी ये ख़बर
WWE : रेसलिंग को लेकर काफी लोगों के मन में शंका बनी रहती है की रेसलिंग में यह दिखाए गए दृश्य क्या सही है या नहीं परंतु कुछ ऐसे से पल भी आता है जो नाटकीय रूप से दर्शाया जाता है परंतु इस को पूरी तरह स्क्रिप्टेड मान लेना रेसलिंग के लिए अच्छा नहीं होगा तो आज हम उन्हीं पर ऐसे रहस्य के बारे में बताएंगे जिसको जानकर आप हैरान हो जाएंगे|
1. डब्ल्यूडब्ल्यूई के हथियार असली है या नकली
सबसे पहले मैं इस रोमांचक रहस्य के बारे में बताते हैं कि डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टेज के नीचे रखे कई प्रकार के हथियार कुर्सी, सीढ़ी, स्टील से बनी तारे असली होते हैं या नहीं जी हां दोस्तों यह 70% सही होता है और ज्यादातर इसे इस प्रकार से बनाई जाती है कि दूसरों को कम से कम छोटा लगे लेकिन यह हथियार होने से ऐसा नहीं है इससे चोट नहीं लगता है, इसके इस्तेमाल के लिए रेसलरो को काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है और यह सारे हथियार सिर्फ ऐसी जगह यूज किया जाता है जिससे रेसलर को कम नुकसान हो|
2. रेसलिंग रिंग की बनावट
ज्यादातर लोगों का है मन में सवाल यही रहता है कि रिंग की बनावट इस तरह से होती है कि रेसलर को कम चोट लगे और यह बात कहीं हद तक सही भी है, रिंग की बनावट चारों तरफ से रसिया से बंधी होती है और जिस रिंग के ऊपर लड़ते हैं वह लकड़ी से बनी हुई होती है और जिसके नीचे काफी मात्रा में स्प्रिंग लगे होते हैं इसके साथ-साथ उसके नीचे माइक भी लगाई जाती है जिससे कि रेसलर की आवाज सुनाई दे|
3. रेसलर की खतरनाक मूव से नुकसान
आपको बता रेसलर के कई ऐसे खतरनाक मूव होते हैं जिससे कि अपने विरोधी को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी रहता है लेकिन इन सारे मूव के बारे में आपको बता दें की इसे ध्यान पूर्वक और कई सालों की लगन और मेहनत के बदौलत इसे अंजाम देते हैं और कई बार ऐसा होता है कि गलत तरीके से मूव पड़ जाये तो रेसलर को काफी ज्यादा नुकसान होता है|
4. रेसलर की चोट असली या नकली
डब्ल्यूडब्ल्यूई दुनिया का सबसे बड़ा रेसलिंग है इसे देखने वाले लोग काफी ज्यादा तादात में पसंद करते हैं और रेसलिंग के दौरान आपने ध्यान दिया होगा कि अगर किसी रेसलर को चोट आती है तो तुरंत स्ट्रेचर मंगा लिया जाता है लेकिन इस रहस्य की बात को बता दे कि या एक दर्शकों के बीच मैच को ज्यादा गंभीर बनाने के लिए छोटी-छोटी चोट पर भी स्ट्रेचर को बुला ली जाती है जिससे लगे कि रेसलर घायल हुआ है इसी कारण डब्ल्यूडब्ल्यूई बड़ा नेटवर्क बनता है परंतु रेसलर के द्वारा सही तरीके से अपने मुंह को अंजाम ना दे पाने के कारण रेसलर को सचमुच और गंभीर चोट लगती है तो रेफरी द्वारा एक्स का निशान बना कर दर्शाया जाता है और ऐसे कम ही रेसलर होंगे जिसे गंभीर चोट ना लगी है तो दोस्तों इस से कह सकते हैं कि चोट असली होती है|
5. रेसलर का खून निकलना सही या गलत
आप लोगों की सभी लोगों के मन में एक बार यह ख्याल जरूर आया होगा कि क्या रेसलर के सही होता है या नहीं तो आज मैं इस पर पर्दा उठाते हुए बता दें कि रेसलर के खून असली होते हैं और इसे सही ढंग से ब्लेड से कट के द्वारा रेसलर खुद अंजाम देते हैं क्योंकि इससे दर्शकों के बीच अपने रेसलर के प्रति सद्भावना और उत्कृष्ट ही पैदा होती है यह डब्ल्यूडब्ल्यूई का स्क्रिप्ट होता है जिससे कि डब्ल्यूडब्ल्यूई को फायदा होता है|
नोट : दोस्तों आज आपने जाना की डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े रहस्य के बारे में क्या आप को इसके बारे में पहले से पता था तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आपके द्वारा दिए गए सुझाव से मैंने यह पोस्ट की है आगे आपका सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर अवगत कराएं ताकि मैं आपके लिए एक नया पोस्ट लेकर आऊं और खबर अच्छी लगी तो लाइक करें शेयर करें और चाहते हैं रोजाना ऐसी खबर आपको मिलते रहता हमें फॉलो करना ना भूलें धन्यवाद|
No comments:
Post a Comment